गाजीपुर – थाना रामपुर माँझा पुलिस को अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान महत्वपूर्ण सफलता मिली। दिनांक 07 दिसंबर 2025 को उ0नि0 राकेश कुमार यादव व उनकी टीम ने चेकिंग के दौरान संदिग्ध व्यक्ति को रोका। तलाशी में राणा प्रताप उर्फ राणा सिंह पुत्र जयप्रकाश, निवासी ग्राम धरवां, के पास से एक अवैध पिस्टल 0.32 बोर, पाँच जिंदा कारतूस, एक वीवो मोबाइल फोन और 2700 रुपये बरामद किए गए। गिरफ्तारी बुढ़ऊ बाबा मंदिर से 100 मीटर अंदर रोड, ग्राम चकेरी क्षेत्र में की गई।
अभियुक्त के खिलाफ मु0अ0सं0 134/2025 धारा 3/25 आयुध अधिनियम के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। राणा प्रताप कुख्यात आईआर गैंग नंबर 61/2025 के लीडर विभाष पांडेय के सक्रिय सदस्य के रूप में चिन्हित है। उसके खिलाफ गाजीपुर के विभिन्न थानों में कुल छह मुकदमे दर्ज हैं।
अभियुक्त पूर्व में दर्ज मु0अ0सं0 04/25 बीएनएस के मामले में वांछित था और अदालत से जमानत पर रिहा हुआ था। पुलिस टीम में उ0नि0 राकेश कुमार यादव सहित अन्य कर्मियों की भूमिका सराहनीय रही।














