गाजीपुर – मरदह विकासखंड अंतर्गत डोड़सर ग्राम पंचायत में कराए गए विकास कार्यों में अनियमितताओं की जांच को लेकर शुक्रवार को जिलाधिकारी के निर्देश पर दो सदस्यीय जांच टीम गांव पहुंची। टीम में जिला भूमि संरक्षण अधिकारी जीतलाल गुप्ता और ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के सहायक अभियंता विनय सिंह शामिल रहे। दोनों अधिकारियों ने गांव में पहुंचकर 9 बिंदुओं पर स्थलीय भौतिक सत्यापन किया और रिपोर्ट तैयार कर जिलाधिकारी को सौंपने की बात कही।
यह कार्रवाई ग्राम निवासी रामजन्म गुप्ता पुत्र जमुना प्रसाद एवं अन्य ग्रामीणों द्वारा 9 जून को नोटरी हलफनामे के साथ दाखिल की गई शिकायती पत्र पर की गई है। शिकायत में पंचायती राज अधिनियम 1947 के तहत उत्तर प्रदेश पंचायत राज (प्रधानों और सदस्यों का हटाया जाना) जांच नियमावली 1997 के नियम-3(2) के अंतर्गत ग्राम पंचायत द्वारा कराए गए विकास कार्यों में भ्रष्टाचार और अनियमितताओं की जांच की मांग की गई थी। साथ ही अधिनियम की धारा 95(1)(छ) के तहत कार्रवाई की मांग भी की गई थी।
जांच टीम के गांव पहुंचते ही स्थानीय राजनीति गरमा गई। सैकड़ों ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए और पूरे गांव में चर्चाओं का माहौल बन गया। जांच को लेकर ग्रामीणों में खासा उत्साह देखा गया, वहीं कुछ लोगों में बेचैनी भी नजर आई। अब सभी की निगाहें जिलाधिकारी द्वारा की जाने वाली अगली कार्रवाई पर टिकी हैं।