Wednesday, July 30, 2025
Your Dream Technologies
HomeCrimeफर्जीवाड़ा कर इंटर की मान्यता लेने के प्रयास में दो आरोपी गिरफ्तार,...

फर्जीवाड़ा कर इंटर की मान्यता लेने के प्रयास में दो आरोपी गिरफ्तार, मचा हड़कंप

गाजीपुर। शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार किस हद तक फैला हुआ है यह इससे पता चलता है कि एक विद्यालय के संचालन के लिए कूटरचित तरीके से कागजात में हेराफेरी कर, फर्जी दस्तावेज तैयार कर अपने विद्यालय के इण्टर मीडिएट मानविकी व वैज्ञानिक वर्ग की मान्यता प्राप्त करने के लिए आवेदन करने वाले आरोपी को उसके सहयोगी सहित कोतवाली सदर पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया। जिसके बाद से प्राइवेट शिक्षा संस्थानों के संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है
बताते चलें कि सिंचाई विभाग चौराहे पर स्थित दुकान पर कार्यरत अभियुक्त, शशिकान्त पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी तुलसी सागर कालोनी थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर के साथ मिलकर अपने आराजी नं. 62 का रकबा 0.2040 हेक्टेयर से फर्जी तरीके से बढाकर 0.60 हेक्टेयर कर के फर्जी मुहर लगाकर प्रमाणित कर कूटरचित तरीके से फर्जी दस्तावेज तैयार कर लिया। उसने इसी फर्जी दस्तावेज के आधार पर अपने विद्यालय स्व. सिंहासन सिंह इण्टर कालेज भड़सर थाना बिरनो जनपद गाजीपुर में इण्टरमीडिएट मानविकी व वैज्ञानिक वर्ग की मान्यता के लिए आवेदन किया। इस सम्बन्ध में सदर कोतवाली, गाजीपुर में अभय सिंह आदि के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत हुआ। इस सन्दर्भ में दिनांक 15.09.2024 रविवार को बड़ी बाग चुंगी पर चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने इस घटना से सम्बन्धित अभियुक्त अभय सिंह पुत्र केशव सिंह निवासी भड़सर थाना बिरनो जनपद गाजीपुर व शशीकान्त पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी तुलसीसागर कालोनी थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर को समय 12.30 बजे गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की गयी है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक दीन दयाल पाण्डेय, उपनिरीक्षक राजकुमार शुक्ल व आरक्षी धीरेन्द्र कुमार थाना कोतवाली जनपद- गाजीपुर शामिल रहे।

Screenshot
- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button