गाजीपुर – नोनहरा थाना क्षेत्र में सोशल मीडिया के दुरुपयोग का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। इंस्टाग्राम से आपत्तिजनक और अश्लील फोटो भेजकर दो बहनों की शादी तोड़ने की साजिश रची गई। पीड़िता महिला ने साइबर क्राइम थाने में तहरीर देकर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है।
फर्जी अकाउंट से भेजी जा रही थीं अश्लील तस्वीरें
साइबर थाना प्रभारी रहमतुल्ला खान के अनुसार, पीड़िता ने बताया कि उसकी पुत्री की शादी जमानिया थाना क्षेत्र और भतीजी की शादी दिलदारनगर थाना क्षेत्र के एक गांव में तय थी। इसी दौरान परिवार से दुश्मनी रखने वाले कुछ अज्ञात लोगों ने इंस्टाग्राम के कई फर्जी अकाउंट बनाकर दूल्हों के मोबाइल नंबरों पर दोनों लड़कियों की आपत्तिजनक व अश्लील तस्वीरें भेजनी शुरू कर दीं।
बताया गया कि न केवल तस्वीरें भेजी जा रही थीं, बल्कि उन अकाउंटों से अश्लील गालियां, अपमानजनक संदेश और बदनाम करने वाली पोस्ट भी लगातार डाली जा रही थीं।
शादी टूटने की कगार पर, परिवार तनाव में
इन फर्जी पोस्ट और संदेशों की वजह से दोनों परिवारों में गलतफहमी बढ़ने लगी। स्थिति इतनी खराब हो गई कि दोनों लड़कियों की तयशुदा शादी टूटने की कगार पर पहुंच गई। पीड़िता ने तहरीर में लिखा है कि इससे पहले भी विपक्षियों ने शादी रुकवाने की कोशिश की थी, लेकिन इस बार साइबर माध्यम का इस्तेमाल कर बेटियों की इज्जत पर हमला किया गया है।
परिवार इस घटना से बेहद तनाव में है और सामाजिक दबाव भी बढ़ गया है। लड़कियों की छवि को धूमिल करने की यह कोशिश उनके भविष्य को प्रभावित कर रही है।
पुलिस ने दर्ज की एफआईआर, साइबर जांच शुरू
साइबर थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस तकनीकी जांच की मदद से फर्जी अकाउंट संचालित करने वालों का पता लगाने में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि शीघ्र ही आरोपियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।














