Saturday, December 13, 2025
Your Dream Technologies
HomeDelhi NCRदिव्यांग बच्चों और ज़रूरतमंदों के सशक्तिकरण हेतु ‘फर्स्ट रिहैब फाउंडेशन’ के डॉ....

दिव्यांग बच्चों और ज़रूरतमंदों के सशक्तिकरण हेतु ‘फर्स्ट रिहैब फाउंडेशन’ के डॉ. महिपाल का सम्मान

नोएडा। दिव्यांगजनों के सम्मान, सशक्तिकरण और समावेशन को समर्पित सृजन पुरस्कार समारोह का भव्य आयोजन सेक्टर–33 स्थित शंकरा स्पेशल स्कूल में किया गया। यह कार्यक्रम एडुरचना द्वारा क्षेम्या के सहयोग से आयोजित हुआ।

कार्यक्रम की शुरुआत एडुरचना के संस्थापक शोभित जैन के स्वागत भाषण से हुई, जिसमें उन्होंने दिव्यांगजनों के लिए सम्मान, अवसर और समावेशन को बढ़ावा देने के संगठन के मिशन को दोहराया।

समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में तेजपाल सिंह नागर (विधायक, दादरी) उपस्थित रहे। उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले प्रतिभागियों और सामाजिक बदलाव लाने वाले चेंजमेकर्स को सम्मानित किया।

दिव्यांग बच्चों और ज़रूरतमंदों के सशक्तिकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए फर्स्ट रिहैब फाउंडेशन, सेक्टर–70 के डॉ. महिपाल को विशेष सम्मान प्रदान किया गया।

कार्यक्रम में विभिन्न श्रेणियों में सम्मान प्रदान किए गए—

चेंजमेकर अवॉर्ड: डॉ. रमेश सी. गौर, संजय कुमार पांडे और राकेश धस्माना

अचीवर अवॉर्ड: कनुप्रिया – बामनाथरायन स्वामी मेमोरियल अवॉर्ड,
यश – रचना जैन मेमोरियल अवॉर्ड,
उत्तम और आयुष

अपने संबोधन में डॉ. रमेश सी. गौर ने संस्कृति और समावेशन के गहरे संबंध पर प्रकाश डालते हुए बताया कि किस प्रकार पारंपरिक कला रूप दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भरता और आत्मविश्वास प्रदान कर सकते हैं।

संजय कुमार पांडे, अधिवक्ता, सुप्रीम कोर्ट ने दिव्यांगजन अधिकार एवं संरक्षण अधिनियम के महत्व और उसके प्रभावी क्रियान्वयन पर विस्तार से चर्चा की।

वहीं राकेश धस्माना ने विशेष शिक्षा को मजबूत बनाने और न्यूरोडाइवर्स बच्चों के लिए संवेदनशील एवं सहयोगात्मक वातावरण तैयार करने की आवश्यकता पर जोर दिया।

कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने भी सभी का मन मोह लिया। आयाना डांस एकेडमी की कलाकारों ने सुंदर भरतनाट्यम प्रस्तुति दी, जबकि शंकरा स्पेशल स्कूल के छात्रों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से सभी को भावविभोर कर दिया।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
VIKAS TRIPATHI
VIKAS TRIPATHIhttp://www.pardaphaas.com
VIKAS TRIPATHI भारत देश की सभी छोटी और बड़ी खबरों को सामने दिखाने के लिए "पर्दाफास न्यूज" चैनल को लेके आए हैं। जिसके लोगो के बीच में करप्शन को कम कर सके। हम देश में समान व्यवहार के साथ काम करेंगे। देश की प्रगति को बढ़ाएंगे।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button