Wednesday, July 2, 2025
Your Dream Technologies
HomeJmmu & Kashmir9वीं की किताब से सूफी संत शेख-उल-आलम का अध्याय नहीं हटेगा: सीएम...

9वीं की किताब से सूफी संत शेख-उल-आलम का अध्याय नहीं हटेगा: सीएम उमर अब्दुल्ला का बड़ा बयान

Sufi saint Sheikh ul Alam Chapters not be removed: जम्मू-कश्मीर में कक्षा 9वीं की पाठ्यपुस्तक से सूफी संत शेख-उल-आलम के अध्याय को हटाए जाने के विवाद के बीच मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने स्पष्ट किया है कि यह अध्याय पाठ्यपुस्तक से नहीं हटाया जाएगा।

तारिगामी की अपील पर मुख्यमंत्री का जवाब

सीएम उमर अब्दुल्ला ने यह बयान मुहम्मद यूसुफ तारिगामी की सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर पोस्ट का जवाब देते हुए दिया। तारिगामी ने अपनी पोस्ट में इस कदम पर आपत्ति जताते हुए इसे “बेहद परेशान करने वाली बात” करार दिया था और मुख्यमंत्री से हस्तक्षेप की मांग की थी।

मुख्यमंत्री का ऐलान

अपने जवाब में उमर अब्दुल्ला ने कहा,
“सूफी संत शेख-उल-आलम के अध्याय को नहीं हटाया जाएगा। जैसे ही यह मामला सरकार के ध्यान में आया, इसे रोक दिया गया।”

तारिगामी की आपत्ति

तारिगामी ने अपनी पोस्ट में लिखा था कि 9वीं की पाठ्यपुस्तक से सूफी संत पर पूरा अध्याय हटाया जाना चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि यह संत की विरासत और संस्कृति के प्रति अनादर है, और सरकार को इस पर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए।

सरकार का रुख

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के इस बयान से स्पष्ट हो गया है कि शेख-उल-आलम का अध्याय पाठ्यक्रम में बना रहेगा, जिससे संत की शिक्षाओं और उनकी विरासत को संरक्षित किया जा सके।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
VIKAS TRIPATHI
VIKAS TRIPATHIhttp://www.pardaphaas.com
VIKAS TRIPATHI भारत देश की सभी छोटी और बड़ी खबरों को सामने दिखाने के लिए "पर्दाफास न्यूज" चैनल को लेके आए हैं। जिसके लोगो के बीच में करप्शन को कम कर सके। हम देश में समान व्यवहार के साथ काम करेंगे। देश की प्रगति को बढ़ाएंगे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button