बिसरख (ग्रेटर नोएडा): 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर एथोमार्ट चैरिटेबल ट्रस्ट (EMCT) द्वारा बिसरख स्थित छोटी मिलक गाँव के प्राइमरी स्कूल में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य प्राथमिक विद्यार्थियों को भारत के संविधान, उसके मूल मूल्यों, समान अधिकार और शिक्षा के महत्व से परिचित कराना रहा।
संविधान ने दिया समानता का अधिकार
विद्यालय के प्रधानाचार्य इकरार ख़ान ने बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि 26 जनवरी 1950 को भारत का संविधान लागू हुआ, जिसने देश के प्रत्येक नागरिक को समानता, स्वतंत्रता और न्याय का अधिकार प्रदान किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा हर बच्चे का मौलिक और समान अधिकार है, जो जीवन में आगे बढ़ने और आत्मनिर्भर बनने की नींव रखता है।
शिक्षक हैं राष्ट्र के भविष्य निर्माता
एथोमार्ट चैरिटेबल ट्रस्ट की संस्थापक रश्मि पांडेय ने गणतंत्र दिवस के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए शिक्षकों की भूमिका को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया।
उन्होंने कहा—“शिक्षक बिना किसी भेदभाव के शिक्षा देकर समाज और देश के लिए डॉक्टर, इंजीनियर, वैज्ञानिक, लेखक और कलाकार तैयार करते हैं। शिक्षक वास्तव में राष्ट्र के भविष्य के निर्माता होते हैं।”
देशभक्ति से सराबोर रहा माहौल
कार्यक्रम के अंतर्गत ध्वजारोहण किया गया, जिसके बाद विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए। बच्चों की प्रस्तुतियों ने पूरे विद्यालय परिसर को राष्ट्रप्रेम और उत्साह के रंग में रंग दिया।
गणतंत्र दिवस पर @EMCT19 की प्रेरक पहल
बिसरख के छोटी मिलक गाँव स्थित प्राइमरी स्कूल में विद्यार्थियों को संविधान
समान अधिकार और शिक्षा के महत्व के प्रति जागरूक किया गया
ध्वजारोहण,सांस्कृतिक कार्यक्रम और देशभक्ति से ओतप्रोत आयोजन ने बच्चों में राष्ट्रप्रेम की भावना जगाई। pic.twitter.com/gwXHiNGx12
— PARDAPHAAS NEWS (@pardaphaas) January 26, 2026
तिरंगे के सम्मान का संदेश
EMCT की सदस्य गरिमा ने बच्चों को राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान और उसकी गरिमा बनाए रखने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि हर भारतीय का कर्तव्य है कि वह तिरंगे का सम्मान करे और उसके नियमों का पालन करे।
शिक्षकों की सक्रिय सहभागिता
कार्यक्रम में अध्यापिका सरोज मौर्य और शालिनी चक्रवर्ती की विशेष उपस्थिति रही, जिन्होंने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिया।
मिठास के साथ समापन
कार्यक्रम के समापन पर एथोमार्ट चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से विद्यार्थियों को मोतीचूर के लड्डू वितरित किए गए। बच्चों ने गणतंत्र दिवस को खुशी, गर्व और उल्लास के साथ मनाया।
EMCT द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम न केवल एक समारोह रहा, बल्कि बच्चों में संवैधानिक मूल्यों, समान अधिकार और शिक्षा के प्रति जागरूकता पैदा करने की एक प्रेरणादायक पहल साबित हुआ।














