Tuesday, August 5, 2025
Your Dream Technologies
HomePARDAFHAAS BREAKINGगाजीपुर: पृथ्वीपुर में सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का भव्य समापन, विशाल...

गाजीपुर: पृथ्वीपुर में सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का भव्य समापन, विशाल भंडारे और झांकी का आयोजन

oplus_262144

गाजीपुर – मरदह ब्लॉक स्थित ग्राम सभा पृथ्वीपुर में आयोजित सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का मंगलवार की रात्रि पूर्णाहुति के साथ भव्य समापन हुआ। इस अवसर पर विशाल भंडारा और मनमोहक झांकी का आयोजन भी किया गया, जिसमें ग्रामवासियों और क्षेत्रीय सम्मानित व्यक्तियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

कथा के संरक्षक एवं विशिष्ट संतों की उपस्थिति

इस कथा आयोजन के संरक्षक सिद्धपीठ चोचकपुर के परम श्रद्धेय मौनी बाबा और कनुवान पीठाधीश्वर श्री महंत सत्यानंद यति जी महाराज रहे। इन महान संतों की उपस्थिति से वातावरण भक्तिमय हो गया और श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक ऊर्जा प्राप्त हुई।

oplus_0

अंतरराष्ट्रीय कथा वाचिका शिवांगी किशोरी जी की मधुर वाणी से श्रद्धालु मंत्रमुग्ध

इस पवित्र आयोजन में विश्व की सबसे कम उम्र की अंतरराष्ट्रीय कथा वाचिका शिवांगी किशोरी जी ने अपनी मधुर वाणी से श्रीमद् भागवत कथा का रसपान कराया। उन्होंने श्रीकृष्ण की लीलाओं, गोपियों की भक्ति और सुदामा चरित्र का सुंदर वर्णन किया, जिससे श्रद्धालु भाव-विभोर हो गए।

मौनी बाबा द्वारा सुदामा चरित्र का विशेष वर्णन

सिद्धपीठ चोचकपुर के परम श्रद्धेय मौनी बाबा ने सुदामा चरित्र का विशेष उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि श्रीकृष्ण ने अपने गरीब मित्र सुदामा को समान स्थान देकर उनके चरण अपने नेत्रों के जल से धोकर सच्ची मित्रता का अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि गोपियों की अविरल भक्ति और निष्काम प्रेम अद्वितीय है, जो श्रीकृष्ण के प्रति उनके समर्पण को दर्शाता है।

oplus_262144

उन्होंने आगे कहा कि कलयुग में श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण मात्र ही मनुष्य को भवसागर से पार कराने में सक्षम है। कथा के माध्यम से श्रद्धालुओं को भक्ति, धर्म और सत्कर्म की प्रेरणा दी गई।

विशेष झांकी और पत्रकार सम्मान समारोह

कथा समापन के बाद रात्रि में एक विशेष झांकी का आयोजन किया गया, जिसमें श्रीकृष्ण की विभिन्न लीलाओं का मनमोहक प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय पत्रकारों को महंत जी द्वारा अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया

भंडारे में श्रद्धालुओं ने पाया प्रसाद

समापन के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य अर्जित किया

समारोह में शामिल गणमान्य व्यक्ति

इस पवित्र आयोजन में प्रधानाचार्य (जनता इंटर कॉलेज गंगौली) रामाश्रय सिंह, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य राम प्रवेश सिंह, विजय सिंह, नवीन सिंह, अशोक खरवार, सुदर्शन पांडे, मनोज सिंह, केशव सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामनरायण यादव सहित समस्त कमेटी के सदस्यों का विशेष योगदान रहा।

इस भव्य आयोजन ने क्षेत्रवासियों को आध्यात्मिक सुख प्रदान किया और सभी ने भविष्य में भी इस तरह के धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन की कामना की

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button