Thursday, October 16, 2025
Your Dream Technologies
HomeLocalगाजीपुर: दीपावली से पूर्व वृद्धजनों के चेहरों पर खिला मुस्कान

गाजीपुर: दीपावली से पूर्व वृद्धजनों के चेहरों पर खिला मुस्कान

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति के चेयरमैन कमलेश श्रीवास्तव के निर्देश पर दीपावली से पूर्व गुरुवार को वृद्धजनों के बीच खुशियां बांटने का विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम जिला अपराध निरोधक समिति गाजीपुर और एसपीएस स्कूल के संयुक्त सहयोग से वृद्धाश्रम लंगड़पुर छावनी लाइन में संपन्न हुआ।कार्यक्रम में आश्रम में रह रहे 65 वृद्धजनों को फल, मिष्ठान, कपड़े और देशी घी वितरित कर दीपावली की शुभकामनाएं दी गईं। इस पहल का मुख्य उद्देश्य वृद्धजनों के जीवन में त्योहार से पहले खुशी और अपनापन लाना था।आश्र्म की संचालिका ज्योत्सना सिंह ने इस सराहनीय कदम की भूरि-भूरि प्रशंसा की और सहयोग के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। जिला सचिव अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि अपराध निरोधक समिति समय-समय पर बंदी सुधार, साइबर जागरूकता, यातायात सुरक्षा और सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यक्रम आयोजित करती है। इसी श्रृंखला में यह विशेष कार्यक्रम भी संपन्न हुआ।कार्यक्रम में जिला सचिव अभिषेक कुमार सिंह, सुजीत कुमार सिंह, डॉ. अनिल चौहान, मुकेश उपाध्याय, कन्हैया चौहान, फूलचंद चौहान, मुन्ना चौहान, वीरेंद्र चौहान, सिंहासन यादव, कैलाश यादव, सुनील सिंह और प्रभाकर सिंह सहित कई पदाधिकारी व सहयोगी मौजूद रहे।अंत में ज्योत्सना सिंह ने सभी अतिथियों एवं सहयोगियों का आभार जताते हुए समिति को दीपावली पर वृद्धजनों को विशेष खुशी देने के लिए धन्यवाद दिया।

 

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button