
गाजीपुर – मोहम्मदाबाद विधानसभा क्षेत्र में NH-31 पर ग्राम बढ़नपुरा के निकट क्षतिग्रस्त पुलिया के कारण जनता को हो रही भारी परेशानियों को लेकर पूर्व विधायक अलका राय के लेटर पैड पर आज शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर पत्र सौंपे भाजपा नेता पीयूष राय।
पत्र में उन्होंने उल्लेख किया कि वर्ष 2019 से पुलिया क्षतिग्रस्त है, जिससे घंटों लंबा जाम लगता है और कई सड़क दुर्घटनाओं में लोगों की जान भी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन बलिया और गाजीपुर को कई बार शिकायत देने के बावजूद इस समस्या का समाधान नहीं हुआ है।
उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि NHAI के अधिकारियों को निर्देश देकर पुलिया का शीघ्र निर्माण कराया जाए, जिससे आमजन को राहत मिल सके। जिसके बाद लोगों में एक आस की किरण जाग उठी है।
