गाजीपुर – दिलदारनगर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जिला पंचायत सदस्य के बेटे बाबर खान को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी 11 जुलाई 2025 की रात करीब 2:28 बजे ताजपुर कुर्रा गांव से की गई।36 वर्षीय बाबर खान, अख्तर खान का पुत्र है, जबकि उसकी मां भदौरा प्रथम क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य हैं। पुलिस ने बाबर के पास से एक 9MM की देशी पिस्टल और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है।यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और क्षेत्राधिकारी जमानियां के पर्यवेक्षण में गठित टीम ने यह कार्रवाई की।सूचना मुखबिर के जरिए मिलने पर पुलिस ने तुरंत घेराबंदी कर बाबर खान को धर दबोचा।आरोपी के खिलाफ दिलदारनगर थाने में आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 के तहत मामला संख्या 134/2025 दर्ज किया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।गिरफ्तारी करने वाली टीम में उप निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह चन्देल और कांस्टेबल संजय चौहान शामिल रहे। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।