गाजीपुर। वरिष्ठ पत्रकार और ‘आज’ समाचार पत्र के ब्यूरो चीफ सत्येंद्रनाथ शुक्ल (उम्र 67 वर्ष) का सोमवार की शाम को बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में इलाज के दौरान दुखद निधन हो गया। यह जानकारी वरिष्ठ पत्रकार शशिकांत तिवारी ने दी है। उनके निधन की खबर से पूरे मीडिया जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।सत्येंद्रनाथ शुक्ल पत्रकारिता जगत में एक सज्जन, निष्ठावान और परिश्रमी व्यक्ति के रूप में जाने जाते थे। उन्होंने लगभग दो दशकों तक ‘आज’ समाचार पत्र में अपनी सेवाएं दीं और पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया। वे लंबे समय से गंभीर बीमारी से पीड़ित थे। तबियत बिगड़ने पर पहले उन्हें वाराणसी के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत में सुधार न होने पर उन्हें बीएचयू के अस्पताल में स्थानांतरित किया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली।स्वर्गीय सत्येंद्र शुक्ल मूल रूप से मुहम्मदाबाद तहसील के गोड़उर गांव के निवासी थे, लेकिन उन्होंने अपना स्थायी निवास चंदन नगर कॉलोनी, रौजा में बना लिया था। वे अपने पीछे एक पुत्र और दो पुत्रियों का भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं।उनके निधन पर गाजीपुर पत्रकार एसोसिएशन के पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद पांडेय और पत्रकार विनय सिंह ‘बीनू’ ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि मीडिया जगत को यह अपूरणीय क्षति है, जिसकी भरपाई नहीं की जा सकती।गाजीपुर प्रेस क्लब के कार्यालय में एक शोकसभा का आयोजन किया गया, जिसमें पत्रकार समुदाय ने स्वर्गीय सत्येंद्रनाथ शुक्ल को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उपस्थित लोगों में मनीष मिश्रा, आशीष सिंह, शिवकुमार, के.के., मनीष सिंह, विनीत दुबे, मुकेश उर्फ राजू उपाध्याय, अमितेश सिंह, आर.एन. राय, संजीव, अनिल कश्यप, सोनू आदि प्रमुख रूप से शामिल थे।शशिकांत तिवारी ने बताया कि सत्येंद्र शुक्ल का अंतिम संस्कार 17 जून को गाजीपुर श्मशान घाट पर किया जाएगा।