गाज़ीपुर,- थाना सादात पुलिस ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए एक मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला को उसके परिजनों से मिलवाया। डायल 112 के माध्यम से सूचना मिली थी कि ग्राम इकरा में एक अज्ञात महिला चोरी के संदेह में ग्रामीणों द्वारा पकड़ी गई है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जांच की तो पाया कि महिला मानसिक रूप से अस्वस्थ है और उसका कोई आपराधिक इरादा नहीं था। महिला की पहचान न हो पाने पर पुलिस ने उसका फोटो विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुप और सोशल मीडिया माध्यमों से प्रसारित किया। इसके बाद जानकारी मिली कि महिला का नाम शांति देवी (काल्पनिक नाम) निवासी ग्राम कुजरांव, थाना तरवां, जनपद आजमगढ़ है। थाना सादात पुलिस ने महिला के भाई अवधेश यादव से पहचान कराने के बाद उसे सकुशल परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने पुलिस टीम की तत्परता और संवेदनशीलता की सराहना करते हुए धन्यवाद व्यक्त किया।














