गाजीपुर – उत्तर प्रदेश सरकार की राज्य मंत्री ग्राम्य विकास एवं समग्र ग्राम विकास तथा ग्रामीण अभियंत्रण विभाग की मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने लोक निर्माण विभाग के अतिथि गृह में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने सरकार की विभिन्न योजनाओं की प्रगति पर चर्चा की और अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए।मंत्री ने सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि विकास खंडों में जन चौपाल आयोजित कर योजनाओं की जानकारी समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाई जाए। उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं से वंचित न रहे और लाभ वितरण में किसी भी प्रकार का भेदभाव न हो।
गाँवों में बने अमृत सरोवरों पर फलदार वृक्ष लगाने का निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि इससे आने वाली पीढ़ियों को फायदा मिलेगा। इसी क्रम में उन्होंने जल जीवन मिशन के अंतर्गत खोदी गई सड़कों को सही कराने और स्वयं सहायता समूहों को आत्मनिर्भर बनाने पर बल दिया। साथ ही अधिकारियों से अपील की कि वे एक पेड़ अपनी माँ के नाम से अवश्य लगाएँ।इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य करंडा-2 शैलेष राम, मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, जिला विकास अधिकारी सुभाष चंद्र सरोज, डीसी मनरेगा, सभी खंड विकास अधिकारी और संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहे।





 
                                    










