
गाजीपुर – गहमर कोतवाली क्षेत्र के बसूका गांव के सिवान में एक व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया। घटना की खबर फैलते ही मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने तुरंत मृतक के परिजनों को सूचना दी, जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे और शव को घर ले गए। शव देखते ही घर में कोहराम मच गया और महिलाओं का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
रविवार से लापता था मृतक
मृतक की पहचान लाल बहादुर राजभर (55) पुत्र स्व. विश्वनाथ राजभर, निवासी नटवा के बारी, बसूका गांव के रूप में हुई है। वह रविवार से लापता था, और परिजन उसकी तलाश में जुटे हुए थे। सोमवार सुबह ग्रामीणों ने बसूका गांव के बाहर एक ट्यूबवेल के पास खेत किनारे औंधे मुंह पड़े शव को देखा।
मौत की खबर मिलते ही परिजनों में मातम छा गया। मृतक की पत्नी लाची देवी और उनके बच्चे—झब्बू (18), छठु (14) और बेटी खुशी—का रो-रोकर बुरा हाल है। लाल बहादुर मेहनत-मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था।
मौत का कारण स्पष्ट नहीं, इलाके में चर्चा का माहौल
अब तक मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है, लेकिन गांव में इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।
पुलिस का बयान
इस संबंध में गहमर कोतवाल अशेष नाथ सिंह ने बताया कि अभी तक इस घटना की कोई सूचना पुलिस को नहीं मिली है। यदि परिजनों की ओर से कोई तहरीर दी जाती है, तो आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।