
गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक डॉ ईरज राजा ने हेड कांस्टेबल राकेश कुमार सोनकर को उप निरीक्षक पद पर पदोन्नति प्रदान की गई। एसपी ने स्वयं उनके कंधे पर स्टार लगाकर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और जनता की सेवा में नए जोश और उत्साह के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया।एसपी ने कहा कि पदोन्नति जिम्मेदारियों को और बढ़ाती है, इसलिए अब जनता के प्रति उनकी भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो गई है। राकेश कुमार सोनकर ने इस सम्मान के लिए आभार प्रकट करते हुए कर्तव्यों का निष्ठा से पालन करने का संकल्प लिया।