गाजीपुर, — उत्तर प्रदेश शासन के मुख्य सचिव श्री शशि प्रकाश गोयल द्वारा “हर घर तिरंगा अभियान-2025” के सफल क्रियान्वयन हेतु एनआईसी कक्ष से वर्चुअल माध्यम द्वारा जिलाधिकारियों एवं संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की गई। बैठक में उन्होंने निर्देश दिए कि यह अभियान जनपदों में 02 अगस्त से 15 अगस्त तक तीन चरणों में संचालित किया जाएगा, जिसमें विभिन्न सांस्कृतिक, शैक्षणिक और जन-जागरूकता से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
—
प्रथम चरण (02 अगस्त – 08 अगस्त):
इस चरण में:
स्कूलों, कॉलेजों एवं सार्वजनिक स्थलों की दीवारों को तिरंगा थीम पर प्रेरित चित्रकला से सजाया जाएगा।
विभिन्न विभागों द्वारा तिरंगा आधारित प्रदर्शनी लगाई जाएंगी।
तिरंगा रंगोली प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता एवं वाद-विवाद कार्यक्रम होंगे।
सैनिकों और पुलिस बल के जवानों को राखी व देशभक्ति पत्र भेजे जाएंगे।
बाजारों एवं सार्वजनिक स्थलों पर तिरंगा धागे की बुनाई व सजावट कर सांस्कृतिक वातावरण तैयार किया जाएगा।
—
द्वितीय चरण (09 अगस्त – 12 अगस्त):
यह चरण “तिरंगा महोत्सव” के रूप में मनाया जाएगा। इसमें:
एक दिन “तिरंगा मेला” तथा “भव्य तिरंगा म्यूज़िकल कॉन्सर्ट” का आयोजन होगा।
मेले में स्वयं सहायता समूहों द्वारा बनाए गए उत्पाद, ODOP (एक जनपद एक उत्पाद) वस्तुएं, तिरंगा रंग आधारित खाद्य, परिधान, श्रृंगार सामग्री आदि की बिक्री होगी।
तिरंगा मेला स्थल पर तिरंगा प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।
नागरिकों को वेबसाइट www.harghartiranga.com पर सेल्फी अपलोड करने हेतु प्रेरित किया जाएगा।
VIP कार्यक्रम में प्रमुख जनप्रतिनिधि, विशिष्ट अतिथि, कलाकार एवं खिलाड़ी भाग लेंगे।
एनसीसी, एनएसएस, होमगार्ड्स, पुलिस एवं खेल विभाग के सहयोग से तिरंगा बाइक एवं साइकिल रैली का आयोजन किया जाएगा।
इन रैलियों में समाज के सभी वर्गों, विशेषकर युवाओं व विद्यार्थियों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।
तृतीय चरण (13 अगस्त – 15 अगस्त):
इस चरण में:
सभी शासकीय भवनों, शैक्षणिक संस्थानों, कार्यालयों, होटल, पुल, बाँध आदि पर ध्वजारोहण व प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।
नागरिकों को अपने घरों पर तिरंगा फहराकर उसकी सेल्फी पोर्टल पर अपलोड करने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
जनसामान्य को झंडा संहिता के नियमों का पालन करते हुए तिरंगे का उपयोग करना होगा — जैसे कि केसरिया पट्टी हमेशा ऊपर हो, झंडा फटा या गंदा न हो, सूर्यास्त के बाद झंडे को सम्मानपूर्वक उतारना आदि।
तिरंगा अभियान के दौरान लगाए गए झंडों को 15 अगस्त के बाद श्रद्धा और सम्मान के साथ उतारकर सुरक्षित रखा जाएगा।
जिलाधिकारी श्री अविनाश कुमार ने जनपदवासियों से अपील की है कि हर घर तिरंगा अभियान में सक्रिय भागीदारी करें और 13 से 15 अगस्त तक अपने-अपने घरों पर तिरंगा फहराकर सेल्फी वेबसाइट पर अपलोड करें, जिससे जनपद का नाम पूरे प्रदेश व देश में रोशन हो।