Monday, November 17, 2025
Your Dream Technologies
HomeLocalगोरखपुर में विश्व हिंदू महासंघ अधिवेशन सम्पन्न, अरुण मिश्रा सम्मानित

गोरखपुर में विश्व हिंदू महासंघ अधिवेशन सम्पन्न, अरुण मिश्रा सम्मानित

यूपी – गोरखपुर में विश्व हिंदू महासंघ का तीन दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन भव्य और गरिमामय माहौल में सम्पन्न हुआ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कर्मभूमि पर आयोजित इस अधिवेशन में देश-विदेश के विभिन्न प्रांतों से आए सैकड़ों कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और संत-धर्माचार्यों ने भाग लिया। सभी ने सनातन संस्कृति के संरक्षण, राष्ट्रहित तथा सामाजिक समरसता जैसे मुद्दों पर विस्तृत विमर्श किया।अधिवेशन के दौरान विश्व हिंदू महासंघ सनातन रक्षा वहिनी की ओर से सामाजिक और धार्मिक क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तित्वों को सम्मानित किया गया। इसी क्रम में प्रदेश मंत्री एवं अंतरराष्ट्रीय लोकगायक अरुण मिश्रा को ‘योगी आदित्यनाथ हिंदू रत्न सम्मान’ प्रदान किया गया। जैसे ही उनका नाम मंच से घोषित हुआ, सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। यह सम्मान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष स्वामी हरिनारायण जी महाराज ने प्रदान किया।उल्लेखनीय है कि अरुण मिश्रा को पिछले वर्ष ‘महंत अवैद्यनाथ सम्मान’ से भी सम्मानित किया गया था। लगातार दो वर्षों में दो प्रतिष्ठित सम्मानों की प्राप्ति से उनके समर्थकों में खुशी और उत्साह का माहौल है। सम्मान ग्रहण करते हुए मिश्रा ने संगठन का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह सम्मान उनके लिए कर्तव्य और सेवा की भावना को और मजबूत करता है।अधिवेशन के शेष दिनों में संगठन विस्तार, युवा जागरण, धर्मस्थलों की सुरक्षा और आगामी कार्ययोजनाओं पर महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए। कार्यक्रम का समापन राष्ट्र व धर्म की रक्षा के संकल्प और वंदे मातरम् के उद्घोष के साथ हुआ।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button