Tuesday, July 1, 2025
Your Dream Technologies
HomeWest Bengal.बॉर्डर पर खड़ी लड़की ने BSF जवानों से कहा- 'मेरा नाम...', सुनते...

बॉर्डर पर खड़ी लड़की ने BSF जवानों से कहा- ‘मेरा नाम…’, सुनते ही मच गया हड़कंप

किशनगंज/उत्तरी दिनाजपुर: पश्चिम बंगाल के किशनगंज बीएसएफ हेडक्वार्टर के अधीन फतेहपुर बीओपी (17वीं बटालियन) के पास मंगलवार देर रात जवानों ने एक नाबालिग लड़की को देखा। लड़की की हालत देखकर जवान चौंक गए और उससे नाम-पता पूछा। लड़की ने बताया कि वह बांग्लादेश से आई है और वहां हिंदुओं पर जारी अत्याचारों से बचने के लिए भागकर भारत आई है। इतना सुनते ही मौके पर हड़कंप मच गया।

बांग्लादेश में अत्याचारों से बचकर आई नाबालिग

नाबालिग बांग्लादेश के पंचागढ़ जिले की रहने वाली है और उसका परिवार इस्कॉन से जुड़ा हुआ है। उसके नाना ने बताया कि बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े परिवारों को लगातार धमकियां मिल रही हैं कि उनकी बच्चियों को उठा लिया जाएगा। इसी डर के कारण परिवार ने लड़की को भारत भेजने का फैसला किया। नाबालिग के पिता लकवे से ग्रस्त हैं और मां बीमार हैं, जिसके कारण परिवार बच्ची की सुरक्षा को लेकर चिंतित था।

बीएसएफ ने लड़की को पुलिस को सौंपा

घटना के समय लड़की फतेहपुर बीओपी के पास पहुंची थी। बीएसएफ जवानों ने उसे हिरासत में लिया और उत्तरी दिनाजपुर के चोपड़ा ब्लॉक के फतेहपुर बीओपी क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। बाद में उसे चोपड़ा थाना पुलिस को सौंप दिया गया।

डरी-सहमी लड़की, परिवार ने लगाई मदद की गुहार

लड़की के नाना ने बताया कि बांग्लादेश में स्थिति इतनी खराब है कि हिंदू परिवार वहां सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे। उपद्रवी लगातार धमकियां दे रहे हैं और किसी भी समय बच्चियों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर सकते हैं। नाबालिग लड़की बेहद डरी-सहमी हुई थी और इस बात का पता नहीं चल पाया कि वह इतनी दूर बॉर्डर तक कैसे पहुंची।

इस घटना ने एक बार फिर बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचारों को उजागर किया है। पीड़ित परिवार भारत सरकार से मदद की गुहार लगा रहा है।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
VIKAS TRIPATHI
VIKAS TRIPATHIhttp://www.pardaphaas.com
VIKAS TRIPATHI भारत देश की सभी छोटी और बड़ी खबरों को सामने दिखाने के लिए "पर्दाफास न्यूज" चैनल को लेके आए हैं। जिसके लोगो के बीच में करप्शन को कम कर सके। हम देश में समान व्यवहार के साथ काम करेंगे। देश की प्रगति को बढ़ाएंगे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button