

गाजीपुर: जनपद के रेवतीपुर थाना क्षेत्र के त्रिलोकपुर गांव निवासी शुभम कुमार सिंह पर वाराणसी में हमला हुआ। उनकी कार को लाठी-डंडों और ईंट-पत्थरों से क्षतिग्रस्त कर दिया गया।
पीड़ित शुभम सिंह ने वाराणसी पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि वह शादी की खरीदारी के लिए वाराणसी गए थे और रात में एक होटल में ठहरे थे। आरोप है कि तीन हमलावर होटल पहुंचे और बाहर खड़ी कार पर हमला कर उसे पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया।
शुभम सिंह का कहना है कि आरोपियों ने पुरानी रंजिश के कारण जान से मारने की नीयत से यह हमला किया। पुलिस ने तीनों नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
