
गाजीपुर। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 16 फरवरी 2025 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली दीन दयाल पांडेय व उनकी टीम ने थाना कोतवाली में पंजीकृत मु0अ0सं0 58/2025 के तहत आरोपित अभियुक्त सुनील बिन्द उर्फ झब्बू पुत्र बाबूराम निवासी ग्राम बीकापुर और सुरेन्द्र बिन्द पुत्र घूराराम निवासी बीकापुर को मीरनपुर सक्का तिराहा मंदिर के पास से गिरफ्तार किया।
अभियुक्तों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 115(2) (किसी अपराध के लिए उकसाना), 191(2) (झूठा साक्ष्य देना), 191(3) (अदालत में झूठी गवाही देना), 333 (लोक सेवक पर गंभीर हमला करना), 352 (हमला या आपराधिक बल का प्रयोग), 351(3) (धमकी देकर अपराध करना) और 324(4) बीएनएस (जानबूझकर हथियार से चोट पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
गिरफ्तारी के बाद दोनों अभियुक्तों को न्यायालय में प्रस्तुत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक दीन दयाल पांडेय के साथ कोतवाली पुलिस टीम मौजूद रही।