
गाजीपुर: थाना कोतवाली पुलिस ने गोडा देहाती गांव में हुई हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनके पास से घटना में प्रयुक्त दो डंडे भी बरामद किए हैं।3 अप्रैल 2025 की रात वादी श्रवण कुमार बिंद ने थाना कोतवाली में सूचना दी थी कि जितेंद्र बिंद, अंगद बिंद और सुगनी देवी पर हमला किया गया, जिसमें जितेंद्र बिंद की मृत्यु हो गई और बाकी दोनों घायल हो गए। इस मामले में लाल चंद बिंद, सूरज कुमार बिंद और बजरंगी कुमार बिंद के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।4 अप्रैल 2025 को प्रभारी निरीक्षक दीन दयाल पांडेय और उनकी टीम ने मुखबिर की सूचना पर तीनों अभियुक्तों को मीरनपुर सक्का हाईवे मोड़ से गिरफ्तार किया।गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
