
गाजीपुर – दुल्लहपुर थाना पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत 26 दिसंबर 2024 को एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। जलालाबाद सरसेना बॉर्डर पर चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने अवनीश पांडेय (पुत्र स्वर्गीय महेंद्र पांडेय, निवासी ग्राम राजवाड़ी, थाना चौबेपुर, जनपद वाराणसी) को एक अवैध देसी तमंचा और .315 बोर का जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा।
अभियुक्त के खिलाफ थाना दुल्लहपुर में मुकदमा संख्या 215/2024 के तहत आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 में मामला दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस टीम:
उपनिरीक्षक सर्वजीत यादव व उनकी टीम, थाना दुल्लहपुर, जनपद गाजीपुर।














