गाज़ीपुर – विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को जिलाध्यक्ष अनंत सिंह के नेतृत्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) हेमंत राव से मुलाकात कर अगस्त माह का अवरुद्ध वेतन शीघ्र जारी करने की मांग की।ज्ञात हो कि शासन के निर्देशों के अनुपालन में यू-डायस पोर्टल पर छात्र प्रोफाइल, फैमिली आईडी तथा छात्र नामांकन से संबंधित विभागीय कार्य समय पर पूर्ण न होने के कारण जनपद के 150 से अधिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों का वेतन रोका गया था। इससे सैकड़ों शिक्षक प्रभावित हुए हैं और आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं।बीएसए से वार्ता के दौरान उन्होंने शिक्षकों को आश्वस्त किया कि किसी का वेतन लंबित नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि वे उच्चाधिकारियों से संवाद कर शीघ्र वेतन भुगतान का आदेश जारी कराएंगे। साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सभी शिक्षक शेष विभागीय कार्यों को समयबद्ध ढंग से पूरा करें, अन्यथा संबंधित विद्यालयों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।प्रतिनिधिमंडल में वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. दुर्गेश प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष विजयनारायण यादव, महामंत्री प्रमोद उपाध्याय सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे। शिक्षकों ने प्रशासन से शीघ्र सकारात्मक कार्रवाई की अपेक्षा जताई है।