
आज दिनांक 25 दिसंबर 2024 को रिजर्व पुलिस लाइन, गाजीपुर में पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने स्वाट कार्यालय का उद्घाटन किया। उन्होंने फीता काटने के बाद ‘भारत रत्न’ श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी और महामना पं. मदन मोहन मालवीय की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया।
इस कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), क्षेत्राधिकारी (नगर), प्रतिसार निरीक्षक, प्रभारी स्वाट टीम, प्रभारी सर्विलांस सेल सहित कई अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
