
गाजीपुर – एसपी डॉ ईरज राजा ने अपराध नियंत्रण के तहत 29 वांछित अपराधियों की सूची जारी की है और उनकी गिरफ्तारी के लिए 15 दिन का विशेष अभियान शुरू किया है। इस सूची में मुख्तार अंसारी की पत्नी आफसा अंसारी पर सबसे बड़ा 50 हजार का इनाम घोषित है। नंदगंज के अंकित राय, सैदपुर के प्रहलाद गोंड और करमेश गोंड पर भी 50-50 हजार का इनाम है। अन्य अपराधियों पर 25-25 हजार का इनाम है। गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं। सूची में उत्तर प्रदेश के साथ-साथ बिहार के अपराधी भी शामिल हैं।
