गाजीपुर – अपराधियों के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत 28 नवंबर 2025 को थाना गाजीपुर एएनटीएफ थाना और थाना दिलदारनगर थाना की संयुक्त पुलिस टीम ने बड़ी सफलता हासिल की। बिहार से गाजीपुर मार्ग के रास्ते अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले 4 सक्रिय तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी दिलदारनगर रेलवे स्टेशन गेट के बाहर, पोस्ट ऑफिस के पास सरकारी हैंडपंप के निकट से हुई।पकड़े गए अभियुक्तों में 1. धर्मेन्द्र कुमार (26) निवासी बक्सर बिहार, 2. विपिन पासवान (29) निवासी बक्सर बिहार, 3. दिव्यांशू प्रसाद (19) निवासी बक्सर बिहार, 4. साहिल खान (19) निवासी गाजीपुर शामिल हैं। इनके कब्जे से 412 ग्राम अवैध हेरोइन बरामद हुई, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 80 लाख रुपये बताई गई है। साथ ही 1 मोटरसाइकिल, 4 एंड्राइड मोबाइल फोन और जामा तलाशी में 2025 रुपये नकद भी बरामद किए गए।पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे गाजीपुर के शेरु खां नामक व्यक्ति से कम कीमत पर हेरोइन खरीदते थे और उसे बक्सर बिहार में बेचकर आपस में मुनाफा बांट लेते थे। पुलिस के अनुसार, अभियुक्त डिलीवरी के लिए गाजीपुर से बिहार जा रहे थे, तभी पकड़ लिए गए।इस मामले में दिलदारनगर थाने में मुकदमा संख्या 232/25 के तहत एनडीपीएस अधिनियम 1985 की धारा 8/21/29/60/29/60 के अंतर्गत केस दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।गिरफ्तारी करने वाली टीम में एएनटीएफ थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र नाथ सिंह तथा दिलदारनगर थाना के उपनिरीक्षक सत्यनारायण शुक्ला अपनी टीम के साथ शामिल रहे। पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य तस्करों और सप्लाई चेन की जांच में जुटी है।














