
गाजीपुर: कासिमाबाद क्षेत्र में एक युवक द्वारा सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस संबंध में आरोपी युवक पर कार्रवाई की है।
बहादुरगंज चौकी प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने कासिमाबाद कोतवाली में आरोपी अमीर इरफान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। युवक ने अपनी फेसबुक आईडी से मुख्यमंत्री और एक विशेष समुदाय को लेकर विवादित पोस्ट की थी।
चौकी प्रभारी के अनुसार, आरोपी पहले भी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली पोस्ट करता रहा है, जिससे लोक शांति भंग होने की संभावना बनी रहती है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच जारी है।