Friday, December 5, 2025
Your Dream Technologies
HomeCrimeगाजीपुर- 24 घंटे में हत्यारोपी चचेरा भाई गिरफ्तार

गाजीपुर- 24 घंटे में हत्यारोपी चचेरा भाई गिरफ्तार

गाजीपुर। सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के मुगलानीचक में 1 दिसंबर की रात हुए हत्याकांड का आरोपी रोशन बिंद पुलिस की त्वरित कार्रवाई में 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया। चचेरे भाई बहादुर बिंद की हत्या के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच तेज की थी।

शराब के नशे में हुआ खूनी हमला

जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी रोशन शराब का आदी था। घटना की रात शराब के नशे में रोशन और बहादुर के बीच कहासुनी हुई, जिसके बाद रोशन ने ईंट से बहादुर पर हमला कर दिया। सिर और शरीर पर गंभीर वार लगने से बहादुर की मौके पर ही मौत हो गई।

बगीचे में मिला था शव

बहादुर 1 दिसंबर की रात पिकअप लेकर घर से निकला था। 2 दिसंबर की सुबह गांव के राममनोज के बगीचे में उसका शव गंभीर चोटों के साथ मिला। इसके बाद मृतक के भाई दिनेश बिंद की तहरीर पर भारतीय न्याय संहिता के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

238 BNS धारा की बढ़ोत्तरी, मुखबिर से मिली लोकेशन

विवेचना के दौरान पुलिस ने धारा 238 बीएनएस की बढ़ोत्तरी की। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने आरोपी को मीरनपुर सक्का के मीरनपुर सक्का के मीरनपुर सक्का चौराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया।

मोबाइल तोड़ सिम फेंका, डर से भागा था आरोपी

पूछताछ में रोशन ने बताया कि पकड़े जाने के डर से उसने बहादुर का मोबाइल तोड़ दिया और सिम फेंक कर भाग गया था। आरोपी के खिलाफ मुकदमा संख्या 912/2025 में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

गिरफ्तारी टीम कोतवाली से, टीमें रातभर एक्टिव

गिरफ्तारी दल में प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह और उपनिरीक्षक रोहित कुमार द्विवेदी अपनी टीम के साथ शामिल रहे। पुलिस ने 24 घंटे में आरोपी की गिरफ्तारी कर कानून व्यवस्था की सख्ती का संदेश दिया है।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button