Thursday, July 31, 2025
Your Dream Technologies
HomePoliticsगाजीपुर: सांसद अफजाल अंसारी ने एन एच-31 को फोरलेन बनाने की मांग...

गाजीपुर: सांसद अफजाल अंसारी ने एन एच-31 को फोरलेन बनाने की मांग की

गाजीपुर – लोकसभा क्षेत्र के सांसद अफजाल अंसारी ने नई दिल्ली में चल रहे संसद सत्र के दौरान भारत सरकार के सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन जयराम गडकरी से मुलाकात की। इस भेंट के दौरान उन्होंने गाजीपुर से हाजीपुर तक जाने वाले एनएच-31 राष्ट्रीय राजमार्ग को फोरलेन मार्ग में परिवर्तित करने की मांग की।सांसद अंसारी ने मंत्री गडकरी को अवगत कराया कि यह मार्ग पूर्वांचल का एक प्रमुख संपर्क मार्ग है, जिस पर रोज़ाना अत्यधिक ट्रैफिक दबाव रहता है। इस वजह से न केवल यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है, बल्कि दुर्घटनाओं की संभावना भी बनी रहती है। उन्होंने बताया कि यह मार्ग बिहार और उत्तर प्रदेश के बीच का एक प्रमुख संचार माध्यम है और इसकी स्थिति को देखते हुए इसका चौड़ीकरण अति आवश्यक हो गया है।उन्होंने यह भी कहा कि जिस तरह देश के अन्य हिस्सों में फोरलेन और सिक्सलेन सड़कें बनाकर बुनियादी ढांचे को मजबूत किया गया है, उसी तर्ज पर इस क्षेत्र की उपेक्षा नहीं होनी चाहिए। अगर इस मार्ग को फोरलेन में परिवर्तित किया जाता है तो इससे स्थानीय लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आएगा और क्षेत्र का आर्थिक, सामाजिक विकास भी तेजी से होगा।

 

 

 

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button