गाजीपुर। विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल का 42वां जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। मनिहारी विकास खंड क्षेत्र प्रधान संघ ब्लॉक अध्यक्ष राकेश सिंह अंशु के नेतृत्व में ब्लॉक परिसर में आयोजित इस समारोह में 96 ग्राम प्रधानों और क्षेत्र पंचायत सदस्यों की उपस्थिति रही।

मलिन और दलित बस्तियों में बांटी गई खुशियां
इस अवसर पर क्षेत्र के दर्जनों ग्राम पंचायतों, मलिन बस्तियों, सचिवालय और दलित बस्तियों में केक काटकर, फल, अंगवस्त्र और मिठाइयां बांटकर खुशी मनाई गई। इस आयोजन का उद्देश्य समाज के अंतिम पायदान तक खुशियां पहुंचाना था।
“हम सभी सदा आभारी रहेंगे” – प्रधान संगठन अध्यक्ष
कार्यक्रम में प्रधान संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष राकेश सिंह अंशु ने कहा,
“आज विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल का अवतरण दिवस मनाया गया। समाज के निचले तबके में खुशियां बांटकर हम सभी गर्व महसूस कर रहे हैं। विशाल सिंह चंचल हम जनप्रतिनिधियों के सुख-दुःख के सच्चे सारथी हैं, और हम उनके सदा आभारी रहेंगे।”

कार्यक्रम में सैकड़ों गणमान्य लोग हुए शामिल
इस आयोजन में युवा नेता कर्मवीर सिंह सोनू, संदीप सिंह मिंटू, ज्ञानेंद्र गुप्ता उर्फ बबलू, भूपेंद्र सिंह, अखिलेश यादव, जेपी यादव, अरविंद यादव, कैलाश राजभर, रमेश राम, दारा जगदीश कुशवाहा, अमरजीत राम, गुड्डू राजभर, रियाजुद्दीन अहमद, श्रीपत चौहान, रामानंद राजभर और मुन्ना सिंह यादव सहित सैकड़ों ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

जनता के बीच लोकप्रियता और सम्मान
विशाल सिंह चंचल के जन्मदिन के अवसर पर क्षेत्र की जनता और जनप्रतिनिधियों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं और उनके दीर्घायु एवं उज्जवल भविष्य की कामना की। इस आयोजन से स्पष्ट हुआ कि वे समाज के हर वर्ग में सम्मान और लोकप्रियता प्राप्त कर रहे हैं।
