
गाज़ीपुर – जनपद के जखनिया विधानसभा से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के विधायक बेदी राम ने विधानसभा ग्रीष्म कालीन सत्र 2024 के दौरान नियम -51 के तहत मनिहारी – जखनिया -फददोपुर मार्ग के चौड़ीकरण – उच्चीकरण,सौंदर्यकरण के कार्य लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ध्यान आकृष्ट कराया था । जानकारी देते हुए विधायक बेदी राम ने कहा कि पुर्व में सदन में अपना वक्तव्य रखा। इस सड़क के संदर्भ में मैं कई बार मुख्यमंत्री जी से भी मिला। नियम 51 में देने के पश्चात मुख्यमंत्री जी ने हमारे द्वारा दिए गए जनसमस्या की दृष्टि से वित्तीय स्वीकृति दे दिया है। तथा इस सड़क का टेंडर लगने वाला है। वित्तीय स्वीकृति =3162.64 लाख। है जिससे क्षेत्र और जनपद वासियों के लिए एक बहुत बड़ी खुशी है। हमें आशा नहीं पूर्ण विश्वास है कि अपने विधानसभा क्षेत्र वासियों के लिए अन्य सुविधाओं के लिए भी प्रयास किया जा रहा है जिसे बहुत जल्द विकास के रूप में एक नई ऊंचाई देने का काम करेंगे जनता सर्वोपरी है जनता के सुख और सुविधाओं के लिए जनप्रतिनिधि का कार्य सराहनीय होता है। वहीं दिवाली से पुर्व विधायक के द्वारा यह उपहार माना जा रहा है।