गाजीपुर – गहमर थाना क्षेत्र में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत दिनांक 26 जुलाई 2025 को उ0नि0 राकेश कुमार शर्मा मय हमराह पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया।गहमर बारा मेन रोड पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने ग्राम आरी पहाड़पुर, पोस्ट सीतापट्टी, थाना करंडा निवासी श्रीनिवास यादव (उम्र करीब 32 वर्ष) को एक ट्रैक्टर मय मिक्चर मशीन एवं उस पर लदी 14 पेटी 8PM अंग्रेजी शराब के साथ दबोच लिया।गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध स्थानीय थाना गहमर पर मु0अ0सं0 159/25, धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।गहमर पुलिस की इस कार्रवाई को अवैध शराब कारोबार पर कड़ा प्रहार माना जा रहा है। मामले की जांच जारी है।