
गाजीपुर – पुलिस ने माफिया रहे मुख्तार अंसारी के सक्रिय गैंग आईएस 191 से जुड़े सपा नेता और बहादुरगंज नगर पंचायत अध्यक्ष रेयाज अंसारी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद रेयाज अंसारी की तबीयत बिगड़ गई, जिसके चलते उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां पुलिस सुरक्षा के बीच उसका इलाज किया जा रहा है।
गिरफ्तारी का कारण
पुलिस अधीक्षक (एसपी) डॉ. ईरज राजा ने बताया कि कासिमाबाद थाना क्षेत्र के बहादुरगंज स्थित एक मदरसे के प्रबंधक हाफिज अब्दुल गनी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में कहा गया कि रेयाज अंसारी ने अपने साथियों के साथ मिलकर फर्जी तरीके से एक नई कमेटी गठित की और पुराने दस्तावेजों को गलत तरीके से भंग कर दिया। इसके बाद फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल कर नई प्रबंध समिति का पंजीकरण कराया गया।
पहले भी कर चुका है धोखाधड़ी
एसपी ने बताया कि रेयाज अंसारी पहले भी फर्जी दस्तावेज तैयार करवाकर अपनी पत्नी को नौकरी दिलाने के मामले में शामिल रहा है। इसके अलावा वह गैंगस्टर एक्ट के तहत जेल भी जा चुका है।
मुख्तार अंसारी से संबंध
रेयाज अंसारी माफिया मुख्तार अंसारी के करीबी और उसके आईएस 191 गैंग का सक्रिय सदस्य है। पुलिस का कहना है कि रेयाज ने फर्जीवाड़े के जरिए काफी संपत्ति अर्जित की है, जिसे चिन्हित कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
आगे की कार्रवाई
अन्य आरोपियों पर नजर: एसपी ने बताया कि इस मामले में रेयाज अंसारी के साथ जुड़े अन्य लोगों को भी चिन्हित कर लिया गया है। जल्द ही उनकी भी गिरफ्तारी की जाएगी।
संपत्तियों की जांच: रेयाज द्वारा फर्जी तरीके से अर्जित की गई संपत्तियों की जांच और जब्ती की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
जेल भेजने की तैयारी: रेयाज अंसारी के खिलाफ दर्ज मुकदमों के आधार पर उसे जल्द ही जेल भेजा जाएगा।
रेयाज की शातिर गतिविधियां
रेयाज अंसारी को एक शातिर और धोखेबाज व्यक्ति बताया जा रहा है। उसने फर्जीवाड़े और कूटकरण के माध्यम से न केवल संपत्तियां बनाई हैं, बल्कि राजनीतिक और आपराधिक गतिविधियों में भी अपनी सक्रिय भूमिका निभाई है।