
गाजीपुर – लखनऊ: डीआईजी जेल और गाजीपुर के डीएम-एसपी की रिपोर्ट के आधार पर गाजीपुर के जेल अधीक्षक अरुण प्रताप सिंह को निलंबित कर दिया गया है। इससे पहले जेलर राकेश कुमार वर्मा और डिप्टी जेलर सुखवती देवी को भी निलंबित किया गया था।
गाजीपुर जेल में बंदी विनोद गुप्ता द्वारा मोबाइल फोन के इस्तेमाल और जेल से गवाह को धमकाने की घटना के चलते यह कार्रवाई की गई। इसके अलावा, वाराणसी जिला कारागार की महिला डिप्टी जेलर के गंभीर आरोपों को भी गंभीरता से लिया गया है। उन्हें अगले आदेश तक सोनभद्र जिला कारागार में विशेष ड्यूटी के लिए भेजा गया है।
इसी क्रम में, जिला जेल सोनभद्र के अधीक्षक सौरभ श्रीवास्तव को वाराणसी जेल अधीक्षक की विशेष ड्यूटी पर तैनात किया गया है। कारागार मुख्यालय ने दोनों मामलों में एक सप्ताह के भीतर विस्तृत जांच रिपोर्ट मांगी है।
वाराणसी के जेल अधीक्षक उमेश कुमार सिंह को भी पद से हटा दिया गया है। वहीं, महिला डिप्टी जेलर के आरोपों की जांच के लिए एक महिला जेल अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
