गाजीपुर – बिरनो विकास खण्ड के अंतर्गत मलेठी गांव में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में मनरेगा योजना के तहत कार्य कर रहे महिला एवं पुरुष मजदूरों को अंगवस्त्र एवं मिष्ठान देकर सम्मानित किया गया। कुल 204 मजदूरों को यह सम्मान प्रदान किया गया, जिससे गांव में उत्सव जैसा माहौल रहा।समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में एमएलसी विशाल सिंह चंचल के प्रतिनिधि प्रदीप पाठक उपस्थित रहे। उनके साथ वरिष्ठ भाजपा नेता पारसनाथ राय, बिरनो ब्लॉक प्रमुख राजन सिंह, भाजपा नेता कुंवर रमेश सिंह, पप्पू मनोज सिंह, भाजपा नेता अनिल पांडेय,गुड्डू गुप्ता, विनोद गुप्ता, गोवर्धन बिंद , प्रमोद सिंह, किशन सिंह, प्रमोद प्रजापति, ऋषि कुशवाहा, प्रियांशु सिंह सोनू, अशोक कुशवाहा, चंद्रभान राजभर, संजय राजभर, मोती राजभर, संतोष सिंह, राजेश राजभर आदि विशिष्ट जन उपस्थित रहे।
वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि मनरेगा मजदूर ग्राम पंचायत के विकास के मजबूत स्तंभ हैं और उनका सम्मान करना हम सभी के लिए गर्व का विषय है। केंद्र और प्रदेश सरकारें लगातार प्रयास कर रही हैं कि मनरेगा मजदूरों को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर मिलें और उन्हें सामाजिक सुरक्षा का लाभ भी प्राप्त हो।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि धनंजय प्रजापति ने सभी उपस्थित लोगों का स्वागत किया और मजदूरों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। साथ ही उन्होंने ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों की सहभागिता के लिए आभार प्रकट किया। समारोह में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रही, जिससे आयोजन और भी भव्य बन गया।