गाज़ीपुर। आगामी नवरात्रि और दशहरा पर्व के दृष्टिगत खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की ओर से जिले में विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान मिठाइयों की गुणवत्ता जाँचने हेतु कुल पाँच नमूने संग्रहित किए गए।20 सितंबर को कैथवलिया, गाजीपुर घाट स्थित मद्धेशिया स्वीट हाउस से छेना व मिल्क केक, महराजगंज में सुनील कुमार के प्रतिष्ठान से गुलाब जामुन तथा नवापुरा कचहरी रोड स्थित चौरसिया स्वीट हाउस से पेड़ा और खोया के नमूने लिए गए।ये सभी नमूने खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला, उत्तर प्रदेश भेजे गए हैं। जाँच रिपोर्ट आने के बाद खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम-2006 के तहत विधिक कार्रवाई की जाएगी।इस कार्यवाही का नेतृत्व मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुमन कुमार मिश्र ने किया। उनके साथ खाद्य सुरक्षा अधिकारी गुलाबचन्द गुप्त, पंकज कुमार कन्नौजिया, अरविन्द प्रजापति, धनन्जय सिंह, विरेन्द्र यादव और बिपिन कुमार गिरि की टीम भी शामिल रही।