
गाजीपुर-गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन पर बिरनो थाना क्षेत्र के जगदीशपुर विद्यापति ब्रिज के पास तेज रफ्तार ट्रेलर ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी। हादसे में घायल वृद्ध दुर्बल यादव (70) की इलाज के लिए वाराणसी ले जाते समय मौत हो गई।
दुर्बल यादव, जो गोपालपुर (खरका) के निवासी थे, अपने घर से चौरही रिश्तेदारी जा रहे थे। मऊ की ओर से आ रही तेज रफ्तार ट्रेलर ने उन्हें जोरदार टक्कर मारी। ट्रेलर चालक घटना स्थल से फरार हो गया।
स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को बिरनो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहां से गंभीर हालत में जिला अस्पताल और फिर वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर किया गया। लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
बिरनो थाना प्रभारी संजय यादव ने बताया कि मृतक के बड़े भाई की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है। ट्रेलर को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।