
गाजीपुर। अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के तहत जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में जिला सहकारी विकास समिति (डीसीडीसी) की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार (राइफल क्लब) में आयोजित हुई।
बैठक के मुख्य बिंदु:
- पशुपालक और मत्स्य पालकों के लिए कम ब्याज पर ऋण: सहायक आयुक्त सहकारिता ने जानकारी दी कि पशुपालकों और किसानों को 4% ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराया जाएगा।
- जनऔषधि केंद्रों की स्थापना: वी-पैक्स/समितियों के माध्यम से किफायती दवाइयां उपलब्ध कराने के लिए जनऔषधि केंद्र खोले जाएंगे।
- दुग्ध संग्रहण केंद्र: बी-पैक्स समितियों को दुग्ध संग्रहण केंद्रों के रूप में विकसित कर पशुपालकों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जाएगा।
- ड्रोन से उर्वरक छिड़काव: इफको के सहयोग से सभी विकासखंडों में ड्रोन से उर्वरक छिड़काव की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
- मॉडल पैक्स का चयन: सहकारिता के सभी नए कार्यों को संचालित करने वाले समितियों को मॉडल पैक्स के रूप में चयनित किया जाएगा।
- पशुपालन विभाग का सहयोग: बी-पैक्स पर कैंप लगाकर पशुओं के टीकाकरण और योजनाओं के प्रति जागरूकता फैलाई जाएगी।
जिलाधिकारी ने एआर कॉपरेटिव को निर्देश दिया कि चौपालों के माध्यम से सहकारिता योजनाओं की जानकारी दी जाए, जिससे अधिक से अधिक समितियों का गठन हो और लोगों को योजनाओं का लाभ मिल सके।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, एआर कॉपरेटिव और संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।