
गाजीपुर – मरदह शिक्षा क्षेत्र के न्याय पंचायत बीरबलपुर में संकुल स्तरीय मासिक बैठक मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय ताहिरपुर में आयोजित की गई। बैठक के दौरान विद्यालय का वार्षिकोत्सव तथा होली मिलन समारोह भी हुआ, जिसमें संकुल के 18 विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भाग लिया।
बैठक में एआरपी इकबाल अहमद अंसारी, अश्विनी कुमार गुप्ता और प्रभांस कुमार ने शैक्षिक गुणवत्ता को मजबूत करने और शिक्षकों के बीच शैक्षणिक रणनीतियों को साझा करने पर जोर दिया। चर्चा के मुख्य विषयों में ग्रो फ्रेमवर्क का उपयोग, टीएलएम प्रदर्शनी, नैट व परख परीक्षा, पांच प्वाइंट टूल किट, सामूहिक मंथन का महत्व, ईको क्लब की गतिविधियां, निपुण लक्ष्य ऐप के नियमित आकलन और रेमेडियल शिक्षण की रणनीतियां शामिल रहीं।
सभी शिक्षकों को अपने विद्यालयों को निपुण बनाने और विभागीय परीक्षाओं का सही संचालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष आनंद प्रकाश यादव ने कहा कि शिक्षकों के पेशेवर विकास के लिए सीआरसी समन्वयकों की क्षमता को मजबूत करना आवश्यक है।
इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका सुमन सिंह, वकील राम, त्रिभुवन प्रसाद, त्रिलोकी पासवान, चन्द्रजीत प्रसाद, हेमराज यादव, राकेश श्रीवास्तव, अभय कुमार, रामअवध, पिंटू कुमार, शैलेश, जितेंद्र और नोडल सुरेंद्र राम सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।
