
गाजीपुर – गोराबाजार में स्थित नवनिर्मित ट्रामा सेंटर को चालू कराने के लिए छात्रसंघ प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के माध्यम से उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक को संबोधित पत्रक सौंपा।
मुख्य मांगे और आरोप:
पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय ने बताया कि 2021 में तैयार ट्रामा सेंटर अभी तक औषधि भंडार केंद्र बना हुआ है। सीएमओ की लापरवाही के कारण गंभीर बीमारियों और दुर्घटनाओं के शिकार मरीजों को उचित इलाज नहीं मिल पा रहा है, जिससे हजारों मौतें हो चुकी हैं।
छात्र नेता सुधांशु तिवारी ने कहा कि ट्रामा सेंटर के लिए डॉक्टर और कर्मचारियों की नियुक्ति कागजों पर हो चुकी है, लेकिन केंद्र का उपयोग नहीं हो रहा, जिससे सरकारी धन का दुरुपयोग हो रहा है।
आंदोलन की चेतावनी:
छात्रनेत्री प्रगति दूबे और आरती बिंद ने जिलाधिकारी से निवेदन किया कि पत्र को उपमुख्यमंत्री तक पहुंचाया जाए। छात्र नेता प्रकाश राय और अश्विनी राय ने चेतावनी दी कि यदि एक माह में ट्रामा सेंटर चालू नहीं हुआ तो आंदोलन होगा, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन और सरकार की होगी।
इस मौके पर सैकड़ों छात्र उपस्थित थे, जिनमें शिवम उपाध्याय, विकास तिवारी, निलेश बिंद, आकाश चौधरी, सत्येंद्र यादव, और अन्य प्रमुख रूप से शामिल थे।