
Constitution Awareness Campaign गाजीपुर: जिला पंचायत सभागार में संविधान जागरूकता अभियान के तहत गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सदर विधायक जयकिशन साहू और समाजवादी पार्टी सांसद अफजाल अंसारी सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
इस दौरान सांसद अफजाल अंसारी ने सेंगोल को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने इसे राजतंत्र का प्रतीक बताते हुए कहा कि सेंगोल को हटाकर संविधान और लोकतंत्र की स्थापना होनी चाहिए। अफजाल अंसारी ने कहा,
“देशभर में संविधान को लेकर चिंता बढ़ रही है। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने संविधान में सिर्फ मताधिकार की बात की थी, न कि ईवीएम का जिक्र किया।”
“बाबा साहब ने पढ़ने की सलाह दी थी, घंटा बजाने की नहीं”
सांसद ने संविधान की मौलिकता पर जोर देते हुए कहा कि देश को आगे बढ़ाने के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी का सहारा लिया जाना चाहिए, न कि धार्मिक प्रतीकों और रीति-रिवाजों का। उन्होंने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा,
“संविधान में बोल बम या घंटा बजाने के लिए कुछ नहीं लिखा है।”
महंगाई और बेरोजगारी पर हमला
अफजाल अंसारी ने महंगाई और बेरोजगारी पर भी सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा,
“लहसुन 400 रुपये किलो पहुंच गया है, लेकिन बेरोजगारी पर कोई सवाल मत पूछो।”
उन्होंने निर्वाचन आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए कहा कि आयोग में अधिकारियों की नियुक्ति अब निष्पक्ष नहीं रही, बल्कि यह सरकार के नियंत्रण में है।
सुप्रीम कोर्ट के कमेंट पर प्रतिक्रिया
सांसद ने सुप्रीम कोर्ट की हालिया टिप्पणी पर भी निशाना साधते हुए कहा,
“अगर हम होते तो ऐसी टिप्पणी के बाद शर्म से छत से कूद जाते।”
अजमेर शरीफ और महाराष्ट्र पर भी बोले
अजमेर शरीफ को लेकर दायर याचिका पर अंसारी ने कहा कि देश में ‘भारत खोदो अभियान’ चल रहा है। वहीं, महाराष्ट्र की राजनीति पर चुटकी लेते हुए कहा,
“अगर एकनाथ शिंदे को बुखार आ गया तो सरकार कैसे चलेगी?”
उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि यह बुखार अब संसद में भी फैल चुका है, और कई नेताओं ने बैक गियर लगा लिया है।