
गाजीपुर – भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 26 दिसंबर 2024 को नेहरू स्टेडियम, गोराबाजार, गाजीपुर में जूनियर बालिकाओं की खो-खो एवं वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
वॉलीबॉल प्रतियोगिता
प्रतियोगिता में कुल 8 टीमों ने हिस्सा लिया।
सेमीफाइनल 1: कासिमाबाद ए ने गहमर को 15-06 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
सेमीफाइनल 2: करहिया ने कासिमाबाद बी को 15-07 से हराया।
फाइनल: करहिया ने कासिमाबाद बी को 15-09 से हराकर विजेता बनी।
खो-खो प्रतियोगिता
खो-खो में भी 8 टीमों ने भाग लिया।
सेमीफाइनल 1: नेहरू स्टेडियम गाजीपुर ने महिला पीजी कॉलेज गाजीपुर को 10-05 से हराया।
सेमीफाइनल 2: बीएसडी पब्लिक स्कूल रेवतीपुर ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय को 12-08 से हराया।
फाइनल: नेहरू स्टेडियम गाजीपुर ने बीएसडी पब्लिक स्कूल रेवतीपुर को 18-05 से हराकर खिताब जीता।
मुख्य अतिथि एवं निर्णायक मंडल
इस अवसर पर मुख्य अतिथि हेमंत राव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।
वॉलीबॉल निर्णायक: योगेंद्र सिंह, पीएन सिंह, शंकर राम, विनोद शर्मा, राणा प्रताप सिंह, सुरेंद्र प्रताप।
खो-खो निर्णायक: राधेश्याम सिंह यादव, अवधेश कुमार कुशवाहा, नैनिका राय, शिवानी राय, अंशु यादव।
उपस्थिति एवं समापन समारोह

समारोह में अश्विनी राय, योगेंद्र कुमार, संगीता यादव, अंजनी वर्मा समेत कई गणमान्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अरविंद यादव, क्रीड़ाधिकारी, ने किया और सभी अतिथियों एवं खिलाड़ियों का आभार व्यक्त किया।