गाजीपुर। दुल्लहपुर थाना पुलिस ने गंभीर धाराओं के तहत वांछित अभियुक्त हीरा वनवासी को गिरफ्तार कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, थानाध्यक्ष दुल्लहपुर अपनी टीम के साथ रात्रि गश्त और संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चेकिंग में मामूर थे, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि मु0अ0सं0 70/2025 धारा 65(2) बीएनएस व 5M/6 पाक्सो एक्ट के अंतर्गत दर्ज मुकदमे से संबंधित आरोपी छपरी मार्केट में मौजूद है।सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी हीरा वनवासी पुत्र मुराहू वनवासी, निवासी ग्राम मलिकपुरा थाना शादियाबाद जनपद गाजीपुर को दिनांक 15 अप्रैल 2025 को छपरी मार्केट से गिरफ्तार कर लिया गया।गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

