Tuesday, July 1, 2025
Your Dream Technologies
HomeKhabar Thodi Hatkarगाज़ीपुर में 34 उप निरीक्षकों का हुआ तबादला, दो पुलिसकर्मी हुए लाइन...

गाज़ीपुर में 34 उप निरीक्षकों का हुआ तबादला, दो पुलिसकर्मी हुए लाइन हाजिर

गाजीपुर पुलिस अधीक्षक इरज राजा ने विभाग में तबादला एक्सप्रेस चलाते हुए 34 उपनिरीक्षको पर नई जिम्मेदारी देने के साथ ही दो पुलिसकर्मियों पर भी गाज गिराया है।जिसमें उप निरीक्षक सर्वजीत यादव पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी बहलोलपुर थाना दुल्लहपुर, राम धनेश चौकी प्रभारी खुदाईपूरा थाना कोतवाली से चौकी प्रभारी अस्पताल थाना कोतवाली, हरिकृष्ण तिवारी पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी खुदाईपूरा थाना कोतवाली, श्री हरिश्चंद्र सिंह पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी जलालाबाद थाना दुल्लहपुर, कमल भूषण राय पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी सिधौना थाना खानपुर, अजय कुमार पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी देवरिया थाना जमानिया, देवेंद्र कुमार साहू थाना शादियाबाद से चौकी प्रभारी हंसराजपुर थाना शादियाबाद, अजय प्रकाश पांडे थाना मोहम्मदाबाद से चौकी प्रभारी बहादुरगंज थाना कासिमाबाद , सुनील शुक्ला थाना मोहम्मदाबाद से चौकी प्रभारी रजागंज थाना कोतवाली , विवेक कुमार पाठक चौकी प्रभारी रजागंज थाना कोतवाली से चौकी प्रभारी बारा थाना गहमर, अश्वनी प्रताप सिंह थाना भावरकोल से चौकी प्रभारी अटवा मोड़ थाना नोनहरा ,मनोज कुमार पांडे थाना बरेसर से चौकी प्रभारी कस्बा सैदपुर थाना सैदपुर, सुरेश मौर्य थाना जमानिया से चौकी प्रभारी सेवराई ,रामकुमार दुबे थाना जमानिया से चौकी प्रभारी अभईपुर थाना जमानिया ,अरुण कुमार पांडे साइबर थाना से चौकी प्रभारी देवैथा थाना जमानिया ,देवेंद्र यादव पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी मटेहुं थाना मरदह ,अरविंद कुमार थाना भूड़कुड़ा से चौकी प्रभारी ताजपुर कुर्रा थाना दिलदारनगर, अविनाश मणि त्रिपाठी थाना बहरियाबाद से चौकी प्रभारी मखदुमपुर थाना सादात ,बृजेश्वर यादव थाना करीमुद्दीनपुर से चौकी प्रभारी खिजीरपुर थाना करंडा, लल्लन राम बिंद थाना जमानिया से चौकी प्रभारी शहनिंदा थाना मोहम्मदाबाद ,शिव प्रकाश पाठक थाना दिलदारनगर से चौकी प्रभारी पहेतीयां थाना जंगीपुर, लाल बहादुर सिंह थाना नगसर से थाना मोहम्मदाबाद, भूपेश चंद्र कुशवाहा पुलिस लाइन से थाना जमानिया, सुरेंद्र राम मिश्रा पुलिस लाइन से थाना शादियाबाद ,फूलचंद्र मिश्रा पुलिस लाइन से थाना रामपुर माझा, प्रभाकर सिंह पुलिस लाइन से थाना शादियाबाद, प्रदीप कुमार पुलिस लाइन से थाना सादात, हरिहर मिश्रा पुलिस लाइन से थाना सादात, महेंद्र प्रसाद पुलिस लाइन से थाना बहरियाबाद ,लालू प्रसाद यादव पुलिस लाइन से थाना कासिमाबाद, कमलेश गुप्ता पुलिस लाइन से थाना नोनहरा ,विजय नारायण राय पुलिस लाइन से थाना बिरनो, राकेश सिंह पुलिस लाइन से थाना गहमर ,हंसराज मिश्रा रामपुर माझा थाना से थाना दिलदारनगर के लिए तबादला कर दिया गया है। इसी कड़ी में एसपी ईरज राजा ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए गहमर थाने पर तैनात दो पुलिसकर्मियों जिसमें यशवंत सिंह और विनोद कुमार को पुलिस लाइन हाजिर कर दिया है।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button