Tuesday, July 1, 2025
Your Dream Technologies
HomePoliticsगाज़ीपुर - सपा विधायक डा वीरेन्द्र यादव ने लावां आरीपुर खस्ताहाल सड़क...

गाज़ीपुर – सपा विधायक डा वीरेन्द्र यादव ने लावां आरीपुर खस्ताहाल सड़क पर किया धान की रोपाई

गाजीपुर। समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष गोपाल यादव एवं जंगीपुर के विधायक डॉ वीरेंद्र यादव के नेतृत्व ने स्थानीय ग्रामीणों और दुकानदारों ने आज मगंलवार को लावा मार्ग पर बने गड्ढे में धान की रोपाई कर प्रदेश सरकार के कार्य के प्रति विरोध प्रकट किया। इस मौके पर विधायक वीरेंद्र यादव ने बताया कि जंगीपुर लावा सुभाखरपुर रायपुर मार्ग कई वर्षों से जर्जर व क्षतिग्रस्त हो गया है जिसमें क्षेत्र के पढ़ने वाले छोटे बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं, व्यापारी, व किसान आये दिन दुर्घटना का शिकार बनते रहते हैं इस मार्ग के निर्माण में होने से जनता में बहुत बड़ा आक्रोश है ,

इग्यारह किलो मीटर के मार्ग को तय करने में एक घंटा से भी ऊपर लगता है इस क्षेत्र की सड़क निर्माण की बड़ी समस्या को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री , प्रमुख सचिव पीडब्लूडी, जिलाधिकारी, अधिशासी अभियंता गाजीपुर को कई बार पत्रक देकर निर्माण की बात कर चुके हैं, इसके बावजूद भी जनता की इतनी बड़ी समस्या पर सरकार और प्रशासन का ध्यान नहीं जा पा रहा है। इसे देखते हुए आज सड़क पर धान की रोपाई कर प्रदर्शन किया गया है यह जुल्मी

सरकार क्षेत्र की जनता को लगभग 7 वर्ष से यह अशहनीय पीड़ा दे रही है विपक्ष का विधायक हूं जिसके कारण हमारी मांगों को हमेशा अनदेखा किया जाता है। लेकिन आज इस प्रदर्शन से अगर जिला प्रशासन और शासन अपनी कुंभकर्णीय निद्रा से नहीं जागती है तो एक अगस्त को एक बार फिर धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे। इस मौके पर सपा जिला अध्यक्ष गोपाल यादव, जिला पंचायत सदस्य नरेंद्र यादव ,संतोष यादव, राजेंद्र यादव, बृजेश यादव, घनश्याम यादव, बाड़ू यादव, योगेश यादव, राधे मुनि यादव, मुख्तार अहमद, ऋषिकेश राम, चंद्रबली यादव, श्रवण गुप्ता, रामसेवक राजभर, सुनील कुशवाहा, सुरेश यादव सहित सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button