Friday, August 1, 2025
Your Dream Technologies
HomeUttar Pradeshगाज़ीपुर - पुर्वांचल एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसा मरने वालों का संख्या बढ़ा

गाज़ीपुर – पुर्वांचल एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसा मरने वालों का संख्या बढ़ा

गाजीपुर – कासिमाबाद क्षेत्र में पुर्वांचल एक्सप्रेसवे पर श्रद्धालुओं से भरी बस सं० BR24TA2203 जो अयोध्या से दर्शन करने के पश्चात वापस भोजपुर, बिहार जा रही थी कि सुबह करीब 5.30 बजे मुसेपुर, बाराचवर के पास पूर्वांचल एक्सप्रेस वे 322 किमी पर किनारे खड़े ट्रक में पीछे से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी जिससे बस में बैठे करीब 36 यात्री घायल हो गये। सूचना पर तत्काल प्रभारी निरीक्षक कासिमाबाद व थानाध्यक्ष बरेसर मय पुलिस बल के मौके पर पहुँचकर यूपीडा के कर्मचारियों व स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल PHC बाराचवर तथा जनपद

मऊ ले जाया गया, जहाँ से गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल गाजीपुर रेफर कर दिया गया। अभी तक की सूचना के अनुसार जिला अस्पताल गाजीपुर में 21 व्यक्तियों का इलाज के दौरान 03 व्यक्ति की मृत्यु हो गई। बस ड्राइवर राम निवास पुत्र राम आधार उम्र करीब 45 वर्ष निवासी ग्राम करथ थानां तारारी जनपद भोजपुर बिहार,

कमला देवी पत्नी राम प्रवेश यादव उम्र करीब 65 वर्ष निवासी ग्राम करथ थाना तारारी जनपद भोजपुर बिहार और विनोद सिंह (आर्मी मैन) निवासी हसन बाजार थाना अभई जनपद भोजपुर बिहार तथा जनपद मऊ में भेजे गये 11 व्यक्तियों के इलाज के दौरान 01 महिला सुनीता सिंह उर्फ सन्ध्या पत्नी विनोद सिंह निवासी ग्राम हसन बाजार थानां अभई जनपद भोजपुर बिहार सहित कुल 04 की मृत्यु हो गयी है

तथा अन्य लोगों का इलाज चल रहा है। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया व सभी प्रभावित घायलों की हरसंभव मदद हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद/मुहम्मदाबाद सहित पर्याप्त पुलिस बल मौके पर मौजूद है। शान्ति व्यवस्था सम्बन्धी कोई समस्या नही है।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button