
गाजीपुर – गुरु और शिष्य की गरिमा को तार तार करते हुए समाज में कलंकित चेहरा बने गुरु जी खबर है कि जमानियां क्षेत्र में 11 वीं कक्षा की छात्रा के लापता होने का मामला सामने आया है। छात्रा पर कोचिंग संचालक युवक के साथ भागने का आरोप लगा है। छात्रा सुबह कोचिंग के लिए घर से निकली थी, लेकिन देर शाम तक नहीं लौटी। परिजनों ने युवक के घर जाकर जांच की, जहां ताला लटका मिला।
परेशान परिजनों की शिकायत पर सुहवल थाना पुलिस ने युवक के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मोबाइल सर्विलांस से तलाश की कोशिश की जा रही है, लेकिन युवक का फोन स्विच ऑफ है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही दोनों का पता लगाकर मामले का खुलासा किया जाएगा।