
गाजीपुर – हाड़ कंपा देने वाली ठंडी हवाओं के बीच जिला प्रशासन ने राहगीरों को राहत देने के लिए 18 रैन बसेरे स्थापित किए हैं। नगर पालिका परिषद द्वारा सदर, सैदपुर, जमानिया, कासिमाबाद, जखनिया, और मुहम्मदाबाद तहसीलों में विभिन्न स्थानों पर यह अस्थाई आश्रय स्थल बनाए गए हैं।
जिलाधिकारी का निरीक्षण
जिलाधिकारी आर्याका अखौरी ने आज गोराबाजार और रेलवे स्टेशन परिसर में बनाए गए रैन बसेरों का निरीक्षण किया। उन्होंने साफ-सफाई, कंबल, चारपाई, और रजाई की उपलब्धता की जांच की। साथ ही, उपस्थित रजिस्टर चेक करते हुए राहगीरों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को समझा।
सख्त निर्देश
जिलाधिकारी ने कर्मचारियों को निर्देश दिया कि किसी भी राहगीर को ठंड से समस्या न हो। लकड़ी की पर्याप्त व्यवस्था कर अलाव जलाने का प्रबंध किया जाए। उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि रैन बसेरों में सिर्फ वास्तविक जरूरतमंदों को ही प्रवेश दिया जाए। प्रत्येक राहगीर का पहचान पत्र और मोबाइल नंबर दर्ज करना अनिवार्य किया गया है।
इस मौके पर नगर पालिका के ईओ, तहसीलदार सदर, और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।