
गाजीपुर – जल जीवन मिशन के तहत रानीपुर पेयजल योजना का निरीक्षण विधायक डॉ. वीरेंद्र यादव ने किया। निरीक्षण के दौरान नलकूप, पंप हाउस, राइजिंग मेन, शिरोपरि जलाशय, पाइपलाइन, हाउस कनेक्शन, सोलर सिस्टम और बाउंड्रीवाल सहित सभी कार्य पूर्ण पाए गए।
योजना के तहत 330 घरों को सोलर ऑटोमेशन मेथड से नियमित पेयजल आपूर्ति की जा रही है। ग्राम प्रधान रामाश्रय ने बताया कि योजना के माध्यम से ग्रामवासियों को सुचारु जलापूर्ति हो रही है।
